MP : सीएम के मंच पर विधायक को नहीं मिली कुर्सी! गुस्से में छोड़कर चले गए कार्यक्रम…

रतलाम। जिले में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन सीएम डॉ मोहन यादव पहुंचे। इसी दौरान एक अजीब वाक्या हो गया। जिसके कारण विधायक नाराज हो गए। रतलाम ग्रामीण से विधायक मथुरालाल डामोर को मंच पर जगह ही नहीं मिली। जिससे वह नाराज हो गए। बाद में संघ में उनसे माफ़ी मांगी।

गुस्से में आकर बोले- मैं ट्ंटया भील का वंशज…

आदिवासी विधायक मथुरालाल डामोर गुस्से में आकर कार्यक्रम छोड़कर लौटने लगे। जिसके बाद भाजपा नेता और सीएसपी के द्वारा मान-मनोव्ल का दौर चला। इसी दौरान विधायक ने गुस्से में आकर कह दिया कि मैं रतलाम ग्रामीण का विधायक हूं, बिरसा मुंडा और टंट्या भील का वंशज हूं, मुझे ही मंच पर नहीं बैठाया। जबकि, महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर बैठे हैं। मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया, जहां हवा भी नहीं आ रही थी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles