MP : महिला तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मारा? किसानों ने कर दिया हंगामा, SDM ने किया बीचबचाव

सागर। सागर में महिला तहसीलदार ने किसान को थप्पड़ मार दिया। घटना सोमवार को देवरी तहसील की कृषि उपज मंडी में खाद वितरण के दौरान हुई। यहां टोकन बांटते समय भीड़ में एक किसान का हाथ लगने से तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया भड़क गईं। तहसीलदार की इस हरकत पर अन्य किसान गुस्सा गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध बढ़ता देख एसडीएम मुन्नवर खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाराज किसानों से बातचीत की और उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
घटना का वीडियो मंगलवार को सामने आया है।

SDM बोले- थप्पड़ मारने वाली बात गलत
एसडीएम मुन्नवर खान ने कहा- मंडी में यूरिया और डीएपी बांटा जा रहा है। कुछ लोग लाइन में लगने के लिए जोर जबरदस्ती कर रहे थे। राजस्व और पुलिस कर्मचारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर लाइन में लगने को कहा। इसके बाद टोकन बांटे गए। तहसीलदार के किसान को थप्पड़ मारने वाली बात गलत है।

तहसीलदार बोलीं- किसानों को पास आने से रोका
तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया ने इस मामले में कहा कि मैंने किसान को थप्पड़ नहीं मारा है। मैंनें सिर्फ किसानों को रोका है। उन्होंने कहा कि टोकन बांटने के दौरान किसानों की बहुत भीड़ जमा हो गई थी। वो धीरे धोरे उग्र होती जा रही थी। हमारी टीम टोकन बांट रही थी। भीड़ बहुत ज्यादा थी, इसलिए टोकन बांटने के लिए मुझे लीड लेना पड़ी। मैं टोकन बांट रही थी, लेकिन किसान बैरिकेड्स तोड़कर हमारी तरफ आने लगे।

टोकन दिए बगैर चली गईं तहसीलदार
पनारी से खाद लेने आई बुजुर्ग सदारानी ने कहा- हम दिन निकलने से पहले ही खाद लेने मंडी आ गए थे। लाइन में लगे रहने के बाद भी खाद नहीं मिली।
वहीं, सपना सेन ने कहा- सुबह 4 बजे से लाइन में लगे हैं लेकिन टोकन नहीं मिला। तहसीलदार टोकन दिए बिना ही मंडी से चली गईं।
कांग्रेस नेता बोले- अधिकारी किसानों को लड़वा रहे
कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय ब्रजपुरिया ने आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी अंग्रेजों की तरह किसानों में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारी किसानों को आपस में लड़वा रहे हैं। इससे पहले तहसीलदार ने मंडी परिसर में चार किसानों के साथ मारपीट की थी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles