MP: शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आ रही गिरावट से वर्तमान सत्र में सात लाख बच्चे हुये कम: जीतू पटवारी

गेस्ट फेकल्टी पोर्टल का सर्वर डाउन बताकर अतिथि शिक्षकों की भर्ती में छलावा कर रही है सरकार
भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि वर्ष 2024-25 का शैक्षणिक सत्र शुरू हुये एक माह से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन सरकार और स्कूल शिक्षा विभाग अभी तक नींद से नहीं जागा है। पहले से ही 500 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी विद्यार्थी ने प्रवेश नहीं लिया है। स्कूल हैं, शिक्षक हैं पर कितनी बड़ी बिडंवना है कि वहां विद्यार्थी नहीं हैं। शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आ रही गिरावट का परिणाम है कि वर्तमान सत्र में सात लाख बच्चे स्कूलों में कम हुये हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा सत्र शुरू हो चुका है। प्रदेश भर में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल हैं, जिनमें एक ही शिक्षक है और वहां अतिथि शिक्षक शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं। प्रदेश भर में इस वर्तमान शिक्षा सत्र में 79000 अतिथि शिक्षकों की भर्ती होना है, जिसके लिए 10 अगस्त तक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। इन अतिथि शिक्षकों को सरकार द्वारा जारी की गई ऑनलाईन भर्ती के लिए गेस्ट फेकल्टी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना था, लेकिन अतिथि शिक्षकों को आवेदन करने वाला गेस्ट फेकल्टी पार्टल का सर्वर लगातार उाउन हैं। ऐसी स्थिति में अतिथि शिक्षकों के आवेदन सरकार को प्राप्त नहीं हो पायेंगे और भर्ती प्रक्रिया में कहीं न कहीं सरकार इन अतिथि शिक्षकों की भर्ती में युवाओं से फिर छलावा करेगी।
श्री पटवारी ने कहा कि जिन स्कूलों में केवक एक शिक्षक पदस्थ है, वहां भी अतिथि शिक्षक की भर्ती ना होने से शालाएं बंद पड़ी हैं। भविष्य के शिल्पकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाली प्रदेश में भाजपा की अंधी सरकार चल रही है और इस अंधी, बहरी सरकार के सामने बच्चों के अभिभावक, माता-पिता हैरान-परेशान होकर शिक्षा में लगातार आ रही गिरावट पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। शिक्षा में आई गिरावट के कारण पिछले वर्ष की तुलना में स्कूलों में 7 लाख बच्चे कम हुये हैं, जिसका खामियाजा बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles