MP: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का पुलिस अफसर के सामने अनोखा विरोध, दंडवत होकर कहा – ‘मुझे गुंडों से मरवा दीजिए’, नशे के खिलाफ नाराजगी

रीवा। मऊ गंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे पुलिस अफसर के सामने दंडवत होकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। विधायक पटेल ने पुलिस अधिकारी के चरणों में गिरकर कहा, “मुझे गुंडों से मरवा दीजिए, पूरा जिला नशे की चपेट में है।”

विधायक के इस कदम ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। उनका कहना है कि जिले में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और पुलिस प्रशासन इसे रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। इस दौरान उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता के चलते गुंडे और माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं।

नशे के खिलाफ बीजेपी विधायक का सख्त रुख

महुगंज क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रभाव को लेकर बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल लगातार आवाज उठाते रहे हैं। लेकिन पुलिस की उदासीनता से नाराज विधायक ने इस बार अनोखे तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस अफसर से गुहार लगाई, “अगर आपसे नशे का धंधा नहीं रुक रहा तो मुझे गुंडों से मरवा दीजिए।”

रीवा जिले में बढ़ते नशे का मुद्दा

रीवा जिले में नशे का कारोबार एक गंभीर समस्या बन गया है। स्थानीय लोग भी इस मुद्दे को लेकर प्रशासन से नाराज हैं। बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का यह कदम पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। इससे पहले भी विधायक ने कई बार क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

img 20241010 1331154306791080812994112
MP: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल का पुलिस अफसर के सामने अनोखा विरोध, दंडवत होकर कहा - 'मुझे गुंडों से मरवा दीजिए', नशे के खिलाफ नाराजगी 3


विधायक का पुलिस अफसर के सामने चरणों में गिरकर विरोध करना न केवल जिले बल्कि पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग विधायक की इस हरकत पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles