MP : प्रदेश कांग्रेस में सर्जरी की तैयारी, बदले जायेंगे कई जिला और ब्लॉक अध्यक्ष

भोपाल।प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शीघ्र ही जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करने जा रही है। इसके अलावा बड़ी संख्या में ब्लॉक अध्यक्षों को भी बदले जाने की तैयारी है। पीसीसी सूत्रों का कहना है कि अधिवेशन से लौटने के बाद पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी सर्जरी कि तैयारी में जुट गए हैँ।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस द्वारा ग्वालियर शहर-ग्रामीण, इंदौर शहर-ग्रामीण, उमरिया, उज्जैन, देवास और सतना जिले के जिलाध्यक्षों कि जगह नये अध्यक्ष नियुक्त करेगी। जिन जिलों में 10 सालों से जिलाध्यक्ष बदले नहीं गए है वहां भी नई नियुक्ति कि जाएगी। साथ ही खंडवा, विदिशा, रातलाम ग्रामीण, रायसेन और कटनी शहर में जिलाध्यक्ष के खाली 🌺पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा।
पीसीसी प्रदेश के करीब 50 फीसदी ब्लॉक अध्यक्षों को भी बदलने की तैयारी कर रही है। राहुल गांधी भी पहले कह चुके है कि ऐसे लोगों को पद दिया जाए तो संगठन के लिए काम करे, तेजी से करे। ऐसे में माना जा रहा है कि कई ब्लॉक अध्यक्षों को भी बदला जा सकता है। एक बात यह भी है कि ब्लॉक अध्यक्षों को बदले हुए लंबा समय भी हो गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार कांग्रेस 50 साल से कम उम्र वाले नेताओं को जिला और ब्लॉक की कमान सौंपने की तैयारी है। ऐसे नेता जो केवल और केवल संगठन के लिए काम करेगा उसे पद दिया जाएगा। जो नेता भविष्य में चुनाव लड़ना चाहता है उसे संगठन में नहीं लिया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस का मानना है कि जनप्रतिनिधि बनने के बाद वे संगठन के लिए समय नहीं निकाल पाते है। अंदर खाने की खबर की माने तो कांग्रेस ने जिलाध्यक्षों की सूची तैयार कर ली है, सूची को दिल्ली आलाकमान भेजा जाएगा, जहां से मुहर लगते ही जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।