BJP कार्यसमिति की बैठक: सीएम यादव बोले- शिवाय नम: विष्णवे नम: जपो, पार लगते जाओगे…

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संगठन के साथ मिलकर सरकार काम कर रही है। लेकिन, जरूरी यह भी है कि संगठन के लोग सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने और लाभ दिलाने के लिए एक्टिव रहें।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार बनने के बाद महाकाल महाराज की सेवा के साथ शिवाय नम: विष्णवे नम: जपते जा रहे हैं और पार लगते जा रहे हैं। इसी को संगठन के स्तर पर समझ कर व्यवस्था चलाते रहो। सब कुछ ठीक होता जाएगा।
मध्यप्रदेश में बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस वाले 99 के फेर में इतरा रहे हैं। उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर कहा कि राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम… वहीं सिंधिया ने कहा कि अहंकार वाली कांग्रेस पार्टी का एमपी में खाता तक नहीं खुला।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी जिन 20 फीसदी बूथों पर हारी है। उन बूथों पर जीत का संकल्प लेना है। उन्होंने कहा कि जिन सीटों पर वोट शेयर कम हुआ है वहां की समीक्षा करनी है। मध्यप्रदेश के सभी 29 सांसदों का कार्यसमिति की बैठक में अभिनंदन किया गया।
बता दें कि भोपाल के रवीन्द्र भवन में रविवार को बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई। जिसमें पहली बार प्रदेश के 1099 मंडलों के अध्यक्ष शामिल हुए। उनके अलावा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, लोकसभा और राज्यसभा सांसद, सभी विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, जिला महामंत्री समेत संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।
अहंकार वाली कांग्रेस का एमपी में खाता तक नहीं खुला: सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- जहां धर्म होता है, वहीं जीत हासिल होती है। लोकतंत्र में मिली यह जीत सत्य और अहंकार के बीच के लड़ाई की थी। अहंकार वाली कांग्रेस पार्टी का एमपी में खाता तक नहीं खुला। सिंधिया ने कहा है कि देश में अगर कोई गारंटी है तो वह मोदी की गारंटी है।
सिंधिया ने कहा- ठगबंधन के कुछ लोगों की आदत भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की है। ऐसे लोगों के खिलाफ बीजेपी की एक-एक नागरिक को संतुष्टिकरण की विचारधारा है। कुछ लोग आजकल बहुत फुदक रहे हैं, उनसे कहता हूं कि तीन चुनाव 2014, 2019 और 2024 के आंकड़ों को जोड़ने के बाद भी 2024 की बीजेपी की 239 सीटों तक कांग्रेस के लोग नहीं पहुंच सकते।
शिवराज सिंह चौहान बोले – 99 के फेर में इतरा रहे राहुल बाबा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- एमपी में अब इससे बड़ा रिकॉर्ड नहीं हो सकता कि 29 की 29 सीट बीजेपी ने जीत ली। 1962 के बाद देश में कभी तीसरी बार लगातार बहुमत की सरकार देश में नहीं बनी। गलत नरेटिव सेट करने की कोशिश इंडी गठबंधन वालों ने की है। इसलिए इसका जवाब दिया जाना जरूरी है। शिवराज सिंह ने कहा- ये 99 सीट के फेर में इतरा रहे हैं। राहुल बाबा, चिंदी लेकर बजाज तो मत बनो तुम और 99 लेकर प्रसन्न हो तो जिन्दगी भर प्रसन्न रहो तुम। शिवराज ने कहा कि राहुल बाबा हिन्दुत्व की परिभाषा नहीं जानते। हिन्दू को हिंसक कहने वाले लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।
30 जिलों की आडिट रिपोर्ट नहीं, 41 जिलों ने नहीं दिया खर्च का हिसाब
बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने कहा कि तीस जिलों की ऑडिट प्रस्तुत नहीं की गई है। 41 जिलों का लोकसभा चुनाव का हिसाब-किताब नहीं दिया गया है। इसे जल्दी से देना है। इसके लिए संबंधित जिला अध्यक्ष प्रदेश संगठन को जल्द जानकारी भेजेंगे।
मोदी सरकार की सत्ता में वापसी पर प्रस्ताव
बैठक से पहले सांसद कविता पाटीदार ने मोदी सरकार की तीसरी बार सत्ता में वापसी होने पर प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और केंद्रीय मंत्री दुर्गादास उइके ने किया। इसके बाद पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस ने रवींद्र भवन में पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होंने कहा- प्रस्ताव में बताया कि गरीब, युवा, महिला, किसान की सेवा करने में बीजेपी ने कीर्तिमान स्थापित किया है। जिसके बदले यह सफलता मिली है। जिन्होंने 90 बार संविधान तोड़ा वे संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमते रहे। कार्य समिति की बैठक में मोदी सरकार के कामों को बताया गया। तीसरे टर्म में बीजेपी की मोदी सरकार नया इतिहास रचेगी।