PM Narendra Modi: पीएम मोदी 1अप्रैल आर्मी ऑफिसर की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होंगे आएंगे भोपाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आएंगे। वे यहां कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में होने वाली आर्मी ऑफिसर्स की राष्ट्रीय बैठक में शामिल होंगे। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ जल, थल, वायु सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे। बैठक मध्यप्रदेश में पहली बार होने जा रही है।
हालांकि, पीएम का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं हुआ है। अधिकारिकतौर पर पुलिस अधिकारी भी पीएम के आने को लेकर जानकारी नहीं दे रहे।
आर्मी ऑफिसर्स की हुए मीटिंग 
जानकारी के मुताबिक भोपाल में आर्मी ऑफिसर्स की मीटिंग आयोजित की गई है। इसमें वरिष्ठ आर्मी ऑफिसर्स शामिल होंगे। बताया जा रहा कि मीटिंग में सैन्य संबंधी कई अहम मसलों पर चर्चा होगी। बैठक के लिए कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं।
सेना के अधिकारियों ने सीएम से की थी मुलाकात
बता दें कि 17 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वेस्टर्न नेवल कमांड के वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, 21 कॉर्पस के लेफ्टिनेंट जनरल विपुल सिंघल, यर एडमिरल समीर सक्सेना, और ब्रिगेडियर एस एस छिल्लर ने निवास कार्यालय पर भेंट की थी। मुख्यमंत्री चौहान को वाइस एडमिरल त्रिपाठी ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

25 मार्च को अमित शाह का दौरा

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Mission 2023) की तैयारी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एमपी दौरा हो रहा है। वे एमपी में पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) की गढ़ छिंदवाड़ा से मिशन 2023 का शंखनाद करेंगे।

26 को भोपाल आएंगे जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) 26 मार्च को राजधानी भोपाल (Bhopal) पहुंचेंगे। जेपी नड्डा पार्टी के नवीन प्रदेश मुख्यालय भवन का भूमिपूजन करेंगे। बड़े बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ को मजबूत करने का मंत्र देंगे। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बूथ अध्यक्षों के अलावा शक्ति केन्द्र के संयोजक, सह संयोजक, प्रभारी और जिला पदाधिकारी तथा मंडल पदाधिकारी शामिल रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष नड्डा शाम को प्रबुद्ध सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली रवाना होंगे।

31 मार्च को राजधानी में रहेंगे रक्षामंत्री

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। राजधानी में आयोजित होने वाली सेना की अहम बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में तीनों सेना थल सेना, जल सेना और वायु सेना के अध्यक्ष भी शामिल होंगे।
RSS प्रमुख का आगमन

इसके अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का भी आगमन हो रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत 31 मार्च हो भोपाल आएंगे। वे सिंधी समाज के बड़े सम्मेलन में शामिल होंगे।

एक अप्रैल को PM मोदी का भोपाल दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 1 अप्रैल को भोपाल में आयोजित होने वाली कमांडर कॉन्फ्रेंस (commander conference) में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में चीफ ऑफ आर्मी सहित तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी तीनों सेनाओं के प्रमुखों को संबोधित करेंगे।

0/Post a Comment/Comments