CBI की बड़ी कार्रवाई, 60 हजार की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथों धराया

भोपाल। सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) भोपाल ने घूसखोरी के एक मामले में सेंट्रल स्कूल के एक कर्मचारी को रंगे हाथों पकड़ा है। कर्मचारी के ऊपर एसीबी ने 23 दिसंबर को मामला दर्ज किया था। बताया जा रहा है कि सीबीआई को मिली शिकायत मिली थी कि सेंट्रल स्कूल देवास में पदस्थ सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट रंजन भारती ने सिक्योरिटी और मैनपावर से संबंधित बिलों को पास कराने के बदले 60 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी।
जब शिकायत का सत्यापन कराया गया है, तो मामला सही पाया गया। इसके बाद गुरुवार को एसीबी ने कार्रवाई करते केंद्रीय अधिकारी को 60 रुपए की रिश्वत लेते बैंक चैनल के जरिए स्वीकार करते हुए पकड़ लिया। जैसे ही सीबीआई के द्वारा आरोपी अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा गया। वैसे ही पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। मामले की जांच की जा रही है।





