Bhopal : भाजपा नेता के बार और रेस्टोरेंट पर GST की रेड, भोपाल में देर रात तक का, बड़ी टैक्स चोरी सामने आने की संभावना

भोपाल. भोपाल में स्टेट जीएसटी की टीम ने सोमवार शाम काे एक भाजपा नेता के बार और रेस्टाेरेंट पर छापे की कार्रवाई की है।
सबसे पहले अफसरों ने यहां पहुंचे ग्राहकों को वापस भेजा फिर देर रात तक पड़ताल करते रहे। अभी टैक्स चोरी के वास्तविक आंकड़े नहीं आ सके हैं, लेकिन बड़ी अनियमितता की संभावना जताई गई है।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बंसल वन में संचालित द हाउस ऑफ रास्ता और माय बार पर जीएसटी चोरी की आशंका के चलते कार्रवाई शुरू की गई है।
सूत्रों ने इस रेस्टाेरेंट और बार से करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका जताई है, लेकिन स्टेट जीएसटी अफसरों की टीम ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है।

बताया जाता है कि यह रेस्टाेरेंट और बार भाजपा नेता श्रवण मिश्रा और उनकी पत्नी रेणुका मिश्रा के नाम पर है, जिसके लिए फर्म एमके इंटरप्राइजेस के नाम से लाइसेंस जारी है। इस जांच टीम में जीएसटी अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान व उनके सहयोगी अधिकारी मौजूद रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब जांच के लिए टीम मौके पर पहुंची तो रेस्टाेरेंट और बार में आए ग्राहकों को वहां से वापस लौटा दिया गया। इसके बाद देर रात तक जांच की जाती रही है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles