RGPV 19.48 करोड़ का घोटाला:  रजिस्ट्रार ने दलित संघ और कुमार मयंक के अकाउंट को नोटशीट में विश्वविद्यालय का अकाउंट बताया

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए ट्रांसफर करने नोटशीट में गलत तथ्यों को लिखा गया था। दलित संघ सोहागपुर और कुमार मयंक के प्राइवेट अकाउंट को नोटशीट में RGPV का अकाउंट बताया गया था। इसकी नोटशीट यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ने तैयार कराई थी। यह खुलासा यूनिवर्सिटी में हुए 19.48 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मामले की जांच रिपोर्ट में हुआ है।

img 20240326 1941245425352148501577765

जांच रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार प्रो. आरएस राजपूत और फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा ने 1.99 करोड़ और 8.01 करोड़ रुपए के दो अलग-अलग चेक वित्त शाखा से बनवाए थे। यह चेक यूनिवर्सिटी की फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा ने फायनेंस शाखा के क्लर्क संजय कद्रे से बनवाए थे। दोनों चेक पर रजिस्ट्रार राजपूत और फायनेंस कंट्रोलर वर्मा ने साइन किए थे।

साथ ही प्राइवेट खाते में 1.99 करोड़ और 8.01 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाने के चेक और नोटशीट रजिस्ट्रार राजपूत और वर्मा ने अपने पास रख लिए थे। इसके लिए रजिस्ट्रार राजपूत ने कुमार मयंक के एक्सिस बैंक भोपाल के अकाउंट को नोटशीट में यूनिवर्सिटी अकाउंट लिखवाया था। जिससे वित्तीय गड़बड़ी को ऑडिट के दौरान ऑडिटर जांच कर पकड़ न सकें।

नोटशीट RBL बैंक के नाम की तैयार हुई

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के मैनेजर आशीष मैहर ने जांच समिति को बताया कि 309018973### खाता आरबीएल बैंक का है। लेकिन, यह खाता संचालित नहीं है। 1.99 करोड़ रुपए का चेक नंबर 33075382 को अकाउंट नंबर 921010023537### में जमा कराया गया। यह खाता कुमार मयंक का था। यूनिवर्सिटी के फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा और तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत ने 1.99 करोड़ रुपए का पेमेंट प्राइवेट अकाउंट में कराया। जबकि नोटशीट आरबीएल बैंक के नाम पर बनी थी।

यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने कराई FIR

RGPV के अकाउंट से 19.48 करोड़ रुपए प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने के मामले में यूनिवर्सिटी के प्रभारी कुलपति प्रो. मोहन सेन ने गांधी नगर पुलिस थाना में FIR दर्ज कराई है। इसमें यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर फायनेंस कंट्रोलर ऋषिकेष वर्मा, तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, RBL बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक और दलित संघ सोहागपुर पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही है कुमार मयंक से पूछताछ

यूनिवर्सिटी में 19.48 करोड़ रुपए की गड़बड़ी मामले में आरोपी बनाए गए बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक को गांधी नगर पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। कुमार मयंक से पुलिस गड़बड़ी में शामिल दूसरे आरोपियों की भूमिका और सरकारी खाते से निजी खाते में ट्रांसफर हुए 19.48 करोड़ रुपए के उपयोग के बारे में सवाल-जवाब कर रही हैं। गांधी नगर पुलिस ने मयंक को तीन दिन की रिमांड पर लिया हुआ है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles