MP: मोहन के चुनावी रंग, मंडला में बजाया मांदल और किया बीजेपी की जीत का उदघोष

भोपाल। एमपी में चुनावी माहौल जमते ही मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी अलग अंदाज और तेवर में दिखाई देने लगे हैं। अभी तक रोड शो में तलवार चलाने वाले सीएम मंडला में बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का नामांकन भरवाने के दौरान मांदल पर हाथ आजमाते दिखे।वहां उन्होंने जमीन पर बैठकर स्थानीय कलाकारों के साथ मांदल बजाया. इसके बाद ताल ऐसी पकड़ी कि मांदल से निकलती ताल देखकर लोग दंग रह गए।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मंडला लोकसभा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की नामांकन रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ मां नर्मदा का पूजन भी किया। इस दौरान सीएम मोहन यादव का अनोखा अंदाज भी देखने को मिला। सीएम मोहन यादव ने वनवासी बंधुओं के साथ आदिवासी लोक संस्कृति का आनंद लिया और नगाड़ा बजाया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इसके बाद सीएम ने जनसभा को संबोधित किया। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वाले बड़े अभागे हैं। उधर श्रीराम मंदिर का विरोध करते हैं और निमंत्रण ठुकराते हैं, यहां उनके प्रत्याशी कह रहे है कि मंदिर जरूरी है या कुछ और जरूरी है। लोकतंत्र में जनता के पास ताकत होती है, जो हमारे भगवान श्रीराम का अपमान करेगा, उस अपमान को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।