MP: जब टॉपर भांजी की स्कूटी पर सैर की मामा शिवराज ने…

भोपाल। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने एक टॉपर छात्रा कशिश सिंगरानी की स्कूटी पर सैर की। दरअसल कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने शिवराज सिंह से स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया और कार्यक्रम के बाद शिवराज मंच से उतरकर छात्रा की स्कूटी पर सवार हो गए।

दरअसल छात्रा को 12वीं में टॉप करने पर मध्य प्रदेश सरकार की स्कूटी योजना के तहत स्कूटी दी गई है। यह स्कूटी योजना, शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते ही लागू की गई थी। बता दें कि बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में शिवराज जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट गए है, वे जनता के बीच जाकर उनसे मिल रहे है और उनकी समस्या भी सुन रहे है। इस बीच उन्होंने टॉपर छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।