MP: जब टॉपर भांजी की स्कूटी पर  सैर की मामा शिवराज ने…

भोपाल। विदिशा लोकसभा क्षेत्र के सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान ने एक टॉपर छात्रा कशिश सिंगरानी की स्कूटी पर सैर की। दरअसल कार्यक्रम के दौरान छात्रा ने शिवराज सिंह से स्कूटी पर बैठने का आग्रह किया और कार्यक्रम के बाद शिवराज मंच से उतरकर छात्रा की स्कूटी पर सवार हो गए।

img 20240323 0004463210912821069549115

दरअसल छात्रा को 12वीं में टॉप करने पर मध्य प्रदेश सरकार की स्कूटी योजना के तहत स्कूटी दी गई है। यह स्कूटी योजना, शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री रहते ही लागू की गई थी। बता दें कि बीजेपी ने पूर्व सीएम शिवराज को विदिशा से लोकसभा चुनाव मैदान में उतारा है। ऐसे में शिवराज जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुट गए है, वे जनता के बीच जाकर उनसे मिल रहे है और उनकी समस्या भी सुन रहे है। इस बीच उन्होंने टॉपर छात्रा के साथ स्कूटी की सवारी की, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles