MP: उमंग सिंघार बोले- सिंधिया नेता नहीं गद्दार हो गए, नकुलनाथ की सभा में कहा- एक कोठी के कारण कांग्रेस को धोखा दिया…

भोपाल। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म भरा। उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ, मां अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ भी मौजूद रहीं। इससे पहले उन्होंने शिकारपुर के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। बालाघाट में सम्राट सिंह सरस्वार ने नामांकन दाखिल किया। सीधी में कमलेश्वर पटेल ने नामांकन भरा।

नुकलनाथ की चुनावी रैली के बाद आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं। जब मैंने बात की सिंधिया से कि आप क्या चाहते हो? बोले- मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहा रहूंगा?
सिंघार ने कहा, ‘एक कोठी के कारण आपने कांग्रेस को धोखा दे दिया। झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं। मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा।’
सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने भरा नामांकन
सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को नामांकन जमा किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रिज कर दिया गया है, ताकि वह उन पैसों का उपयोग न करें। हम बिना पैसों के चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे।
