MP: उमंग सिंघार बोले- सिंधिया नेता नहीं गद्दार हो गए, नकुलनाथ की सभा में कहा- एक कोठी के कारण कांग्रेस को धोखा दिया…

भोपाल। छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ ने मंगलवार को नामांकन फॉर्म भरा। उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ, मां अलकानाथ और पत्नी प्रियानाथ भी मौजूद रहीं। इससे पहले उन्होंने शिकारपुर के हनुमान मंदिर में दर्शन किए। बालाघाट में सम्राट सिंह सरस्वार ने नामांकन दाखिल किया। सीधी में कमलेश्वर पटेल ने नामांकन भरा।

img 20240326 1616446599365970323942207

नुकलनाथ की चुनावी रैली के बाद आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘नेता नहीं, अब तो सिंधिया गद्दार हो गए हैं। जब मैंने बात की सिंधिया से कि आप क्या चाहते हो? बोले- मैं लोकसभा चुनाव हार गया, मेरे से 27 नंबर की कोठी छीन ली जाएगी, मैं कहा रहूंगा?

सिंघार ने कहा, ‘एक कोठी के कारण आपने कांग्रेस को धोखा दे दिया। झांसी के लोग ग्वालियर के महाराज को आज भी गद्दार कहते हैं। मुझे भी खरीदने की कोशिश की गई, 50 करोड़ और मंत्री पद का ऑफर आया, लेकिन मैं सच्चा आदिवासी हूं, कांग्रेस को नहीं छोड़ा।’

सीधी से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने भरा नामांकन

सीधी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मंगलवार को नामांकन जमा किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कांग्रेस पार्टी के खातों को फ्रिज कर दिया गया है, ताकि वह उन पैसों का उपयोग न करें। हम बिना पैसों के चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे।

img 20240326 16170619238543976980156

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles