MP: बेटे की दादागिरी, राज्यमंत्री का हंगामा… घायल पति-पत्नी को लेकर थाने पहुंचे जीतू पटवारी, पूछा-धारा 307 क्यों नहीं लगाई?

भोपाल। प्रदेश के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान नरेंद्र पटेल ने भोपाल के गुलमोहर इलाके में होटल संचालक दंपती और मीडियाकर्मी से मारपीट के।मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष होटल संचालक संपत्ति को लेकर होटल पहुंच गए और पुलिस से पूछा की इस मामले में धारा 307 क्यों नहीं लगाई गई?

रविवार सुबह कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पीड़ित दंपती से मिलने गुलमोहर कालोनी स्थित उनके रेस्टोरेंट पर पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके बाद वह दंपती को लेकर शाहपुरा थाने भी पहुंचे। जीतू पटवारी ने एसीपी मयंक खंडेलवाल से कहा कि रेस्तरां संचालक के सिर में सात टांके आए हैं। 307 का मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ। पत्रकार की एफआइआर क्यों नहीं लिखी गई। पुलिसकर्मियों को सस्पेंड क्यों किया गया। इसके जवाब में थाना प्रभारी ने कहा, पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की हमें जानकारी नहीं है। जांच के बाद धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
दोपहर करीब 3 बजे एसीपी खंडेलवाल ने बताया कि एसआई जय कुमार, आरक्षक नरेश गुर्जर सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को थाने के सीसीटीवी फुटेज और बयानों के आधार पर सस्पेंड किया गया है।
सिग्नल पर गाड़ी रोकने को लेकर विवाद
शाहपुरा पुलिस के मुताबिक, राज्यमंत्री पटेल का बेटा अभिज्ञान पटेल त्रिलंगा इलाके में घूम रहा था। ट्रैफिक सिग्नल के पास गाड़ी रुकने पर मीडियाकर्मी विवेक सिंह से उसका विवाद हो गया। अभिज्ञान और उसके साथ मौजूद लड़कों ने विवेक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
यह देख वहीं मेन रोड पर मौजूद रेस्टोरेंट संचालक डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू अपनी पत्नी आलिशा के साथ बाहर निकले और बीच-बचाव करने लगे। इस पर अभिज्ञान और उसके समर्थकों ने सोनू और उनकी पत्नी के साथ मारपीट की। सोनू के सिर पर चोटें आई हैं।
सोनू अपनी पत्नी के साथ शिकायत करने थाने पहुंचे तो पीछे-पीछे अभिज्ञान भी आ गया। थाने में उनके बीच विवाद हो गया। पुलिस ने शांत रहने को कहा तो अभिज्ञान स्टाफ से उलझ गया। झगड़े में अभिज्ञान को भी चोट आई है। पुलिस ने देर रात सभी घायलों का मेडिकल कराया।
पुलिस बोली- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
एसीपी मयूर खंडेलवाल का कहना है- चारों पर मारपीट के आरोप लगे हैं। जांच कर रहे हैं। थाने के फुटेज चेक करेंगे। इसके बाद कार्रवाई करेंगे। पुलिसकर्मियों सहित दूसरे पक्ष के बयान भी दर्ज करेंगे।
शाहपुरा थाने के टीआई रघुनाथ सिंह के मुताबिक, दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। अभिज्ञान मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बेटा है। विवाद के बाद मंत्री भी थाने आ गए थे। दूसरे पक्ष के तीन लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।