MP: आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट:14 लोकसभा सीट पर नाम तय, 4 होल्ड; भोपाल से अरुण श्रीवास्तव, इंदौर से अक्षय बम के नाम

भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी सूची शनिवार को कभी भी जारी हो सकती है। इस सूची में 14 कैंडिडेट के नाम हो सकते हैं। मध्यप्रदेश की 4 सीट फिलहाल होल्ड रखी जा सकती हैं। दमोह, खंडवा, ग्वालियर और मुरैना को लेकर फिलहाल सहमति नहीं बन पा रही है।

दमोह लोकसभा सीट पर बंडा के पूर्व विधायक तरवर सिंह लोधी, रंजीता गौरव पटेल, बड़ा मलहरा विधायक राम सिया भारती के नामों पर मंथन चल रहा है, लेकिन दिल्ली में हुई बैठकों के बाद OBC लीडर और पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल का नाम दमोह में जोड़ा गया है।
खंडवा सीट पर पार्टी नेतृत्व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को चुनाव लड़ाने के मूड में है, लेकिन अरुण खुद को गुना से उम्मीदवार बनाने की मांग रख चुके हैं। यदि अरुण गुना से उम्मीदवार बनाए गए तो नरेंद्र पटेल या सुनीता सकरगाए में से किसी एक का नाम फाइनल हो सकता है।
मुरैना सीट पर PCC चीफ जीतू पटवारी जौरा विधायक पंकज उपाध्याय को लड़ाने की पैरवी कर रहे हैं। जबकि संगठन में एक दूसरा धड़ा पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार को लड़ाने के पक्ष में है। OBC उम्मीदवारों के तौर पर जसवीर सिंह गुर्जर और बैजनाथ कुशवाहा का नाम भी चर्चा में है।ग्वालियर सीट पर पूर्व विधायक प्रवीण पाठक नीटू
सिकरवार और पूर्व मंत्री लखन सिंह यादव के साथ ही मितेंद्र दर्शन सिंह के नामों पर मंथन चल रहा है।