MP: सज्जन वर्मा ने किया दावा, ईमानदारी से आठ लाख से जीत कर बताएं कैलाश विजयवर्गीय..

भोपाल। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने एक बयान के माध्यम से प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधा है। उनका एक वीडियो चल रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं की विजवर्गीय ईमानदारी से आठ लाख मतों से जीत कर बताएं। उन्होंने कहा कि ये ईवीएम सेट करके जीत जाते हैं बेईमानी से।

सज्जन वर्मा ने कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल होम वाले नेताओं पर भी कटाक्ष किया है। इन्होने कहा कि बीजेपी में कांग्रेस का कचरा जा रहा है। कांग्रेस पवित्र हो रही है। अच्छा है कचरा साफ हो जाएगा, फिर पवित्र कांग्रेस बचेगी।