MP: उज्जैन हवाई पट्टी घोटाले में पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का भी नाम चर्चा में!

भोपाल। ईडी के कथित छापे से चर्चा में आए पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस का नाम उज्जैन हवाई पट्टी मामले में भी शामिल बताया जा रहा है। इस मामले की श्लायत लोकायुक्त में दर्ज है।

विमानन विभाग के सचिव और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव रहते हुए विमानन कंपनी को फायदा पहुंचाने का मामला, आर्थिक अपराध में संलिप्तता के आरोप से घिरे पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, उज्जैन के देवास रोड पर दताना-मताना हवाई पट्टी है। लोकायुक्त संगठन ने इस हवाई पट्टी की लीज और पार्किंग शुल्क में आर्थिक गड़बड़ी का मामला दर्ज किया हुआ है। कुछ आइएएस अफसर इस केस में पहले से ही आरोपी हैं। पूर्व सीएस इकबाल सिंह बैंस के पास पंजाब में पत्नी संग ज्वाइंट 1.10 करोड़ का घर है। इसके किराए से 4 लाख की कमाई होती है। भोपाल में तीन प्रॉपर्टी है. 2012 में ली गई 67 लाख की खेती की जमीन है। इसकी गत वर्ष की वेल्यू 1.10 करोड़ बताई गई है। इस वर्ष जो दो और प्रॉपर्टी बताई गई है, इनमें 2012 का 1.35 करोड़ का घर भी है।