MP: कांग्रेस ने नौ जिलों के नए अध्यक्ष नियुक्त किए

भोपाल । कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश में निम्नलिखित जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इनमें जबलपुर शहर सौरभ नाटी शर्मा, भोपाल ग्रामीण अनोखी पटेल, सीहोर राजीव गुजराती, उज्जैन शहर मुकेश भाटी, विदिशा मोहित रघुवंशी, मऊगंज पद्मेश गौतम, मैहर धर्मेश घई, पांढुरना सुरेश झलके, बड़वानी नानेश चौधरी शामिल हैं। मैहर अध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष कमलनाथ के osd रहे प्रवीण कक्कड़ के करीबी रिश्तेदार हैं।
भोपाल ग्रामीण जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव को भोपाल लोकसभा का टिकट मिलने की चर्चा है इसलिए यहां अध्यक्ष बदला गया है।
