Loksabha elections: वाराणसी से कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को चुनाव मैदान में उतारा

नई दिल्ली। कांग्रेस देश की सबसे वीआईपी सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. अजय राय साल 2014 और 2019 में भी वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों ही चुनाव में अजय राय को हार का सामना करना पड़ा था।
लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.80 लाख वोटों से हराया था. शालिनी यादव अब बीजेपी में शामिल हो चुका हैं. उस चुनाव में अजय राय को 1 लाख 52 हजार 548 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर थे. पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को 63.62 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं अजय राय को 14.38 फीसदी वोट मिले थे.
