Loksabha elections: वाराणसी से कांग्रेस ने एक बार फिर अजय राय को  चुनाव मैदान में उतारा

नई दिल्ली। कांग्रेस देश की सबसे वीआईपी सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है. अजय राय साल 2014 और 2019 में भी वाराणसी सीट से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि दोनों ही चुनाव में अजय राय को हार का सामना  करना पड़ा था।

लोकसभा चुनाव 2019 में पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.80 लाख वोटों से हराया था. शालिनी यादव अब बीजेपी में शामिल हो चुका हैं. उस चुनाव में अजय राय को 1 लाख 52 हजार 548 वोट मिले थे और वो तीसरे स्थान पर थे. पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी को 63.62 फीसदी वोट मिले थे तो वहीं अजय राय को 14.38 फीसदी वोट मिले थे.

img 20240324 0011288858132265694283232

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles