MP: शराब दुकान मैनेजर को लेडी SI ने दी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की समझाइश

इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विधानसभा क्षेत्र इंदौर-1 में शराब दुकान का विरोध तेज हो गया है। इसे लेकर रहवासी और पुलिस आमने-सामने हैं। रहवासी तब और भड़क गए जब महिला एसआई ने शराब दुकान का विरोध कर रही महिलाओं पर केस दर्ज करने की बात कही। रहवासियों ने यह वीडियो वायरल कर दिया है।

img 20240324 1513157429529757867942121

यहां के रहवासियों का कहना है कि शराब दुकान से सौ मीटर की दूरी पर क्षेत्रीय पार्षद का कार्यालय है। यहां पिछले दिनों क्रेन हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। नाका होने के कारण यहां हर समय ट्रैफिक जाम रहता है। आसपास से कॉलोनी की महिलाओं का बड़ी संख्या में नाके पर आती हैं। इस वजह ये यहां छेड़छाड़ की घटनाएं भी बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का चुनावी कार्यालय भी है। रहवासियों ने बताया कि आए दिन हमें शराब कारोबारी के गुंडे आकर धमका रहे हैं। अगर प्रशासन यहां से दुकान नही हटाता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन पर महिला एसआई बोलीं- थाने जाओ महिलाओं पर केस दर्ज करवाओ

प्रदर्शन करने की सूचना पर शनिवार की शाम बाणगंगा थाने की महिला एसआई अभिरूचि कनोजिया यहां पहुंची। वायरल वीडियो में वे शराब दुकान के मैनेजर और कर्मचारियों से कहती दिख रही हैं कि आप लोग थाने जाओ और यहां हनुमान चालीसा का पाठ कर रही महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाओ। यहां प्रदर्शन कर रही महिलाओं के वीडियो बना लो। जिनके नाम पता हैं उनके नाम-पता भी नोट कर लो। ये लोग किस प्रकार से अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। इस दुकान का मेरा लाइसेंस है। कितना नुकसान हुआ ये भी लिखा देना। महिलाओं ने जब लेडी एसआई का विरोध किया तो वे कहने लगीं आप लोगों ने थाने जाकर रिपोर्ट क्यों नहीं लिखाई। यहां थाना नहीं है।

वीडियो बना रहे लोगों को देख अभिरुचि भड़क गई और कहा कि कानून हाथ में मत लो। फिर उन्होंने भी अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि इन सभी प्रदर्शन करने वालों का वीडियो बना लो। इन पर कार्रवाई करेंगे। इसके बाद वहां बैठे रहवासी भड़क गए।

नशे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं मंत्री विजयवर्गीय

विजयवर्गीय के समर्थन में आए 56 दुकान के व्यापारी: रात खराब नहीं रात की फिजां खराब है; पब-बार संस्कृति को कर रहे बदनाम; झगड़े की जड़ नशा भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा शहर के नाइट कल्चर और नशे के खिलाफ बार-बार दिए जा रहे बयानों के समर्थन में अब 56 दुकान के व्यापारी भी आगे आए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी किया है। इसमें उन्होंने विजयवर्गीय की बात को सही ठहराते हुए कहा है कि शराब की दुकान बंद की जानी चाहिए।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles