MP: बालाघाट से पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बसपा में शामिल; कांग्रेस से कर रहे थे टिकट की दावेदारी

बालाघाट। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे बसपा में शामिल हो गए। वो कांग्रेस से टिकट की दावेदारी कर रहे थे। लेकिन कांग्रेस ने सम्राट सिंह सारस्वत को लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया हैं।

उन्होंने बताया कि वे बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट से 26 मार्च को अपना नामांक जमा करेंगे। कंकर मुंजारे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमारे साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया, जिसके पास चुनाव की राजनीति का कोई अनुभव नहीं है। जनता उसे जानती नहीं है। कांग्रेस ने इस सीट पर भाजपा को वॉकओवर दे दिया है।