Bihar: जदयू एमएलए और पूर्व मंत्री बीमा भारती का इस्तीफा, लालू के पास पहुंची; दो पूर्व विधायक भी छोड़ गए

पटना। पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक और राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंत्री रह चुकीं बीमा भारती ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के पास पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पहुंच चुकी हैं। पूर्णिया लोकसभा सीट पर पप्पू यादव कांग्रेस की ओर से पहले ही दावेदारी की तैयारी में हैं। अब महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में राजद जा रहीं बीमा भारती भी इसी इच्छा के साथ लालू आवास पहुंची हैं।

img 20240324 0006237271889525043993441

जदयू के दो पूर्व विधायको ने पार्टी से दिया इस्तीफा
इससे पहले जनता दल यूनाइटेड के दो पूर्व विधायक भी पार्टी छोड़ दिए। इस्तीफा देने वालों में डा फराज फातमी और रामनिवास प्रसाद हैं। पूर्व मंत्री अली असरफ फातमी के पुत्र और केवटी विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके डा फराज फातमी हैं जबकि रामनिवास प्रसाद जाले विधानसभा से कई बार विधायक रह चुके हैं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया है। डा फातमी ने अपने इस्तीफे में नैतिक मूल्यों की रक्षा का हवाला दिया है, जबकि पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने अपने त्यागपत्र में सिर्फ इतना ही लिखा कि मैं अपने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। इन्होने वजह नहीं बताई।

इनके बाद पूर्णिया के रुपौली से जनता दल यूनाइटेड की विधायक बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड का साथ छोड़ राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है। इन्होने मुख्यमंत्री नितीश कुमार की बदलते रवैये को अलग होने की वजह बता रही हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles