MP: अस्पताल में बुजुर्ग से मारपीट: छतरपुर में सर्जन डॉ. राजेश मिश्रा बर्खास्त, सिविल सर्जन डॉ. अहिरवार भी सस्पेंड

छतरपुर। जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बुजुर्ग मरीज से मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद शासन ने बड़ी कार्रवाई की। डॉक्टर राजेश मिश्रा और रेडक्रॉस कर्मचारी राघवेंद्र खरे को बर्खास्त ( सेवा समाप्त)  कर दिया गया है, जबकि अस्पताल के सिविल सर्जन सह मुख्य अधीक्षक डॉ. जीएल अहिरवार को सस्पेंड कर दिया गया है। घटना 17 अप्रैल की है और उसका वीडियो 20 अप्रैल को वायरल हुआ।

डॉ. राजेश मिश्रा अस्पताल में संविदा स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी अस्थीरोग विशेषज्ञ के पद पर जिला अस्पताल छतरपुर में पदस्थ थे। बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में शासन ने उनके आचरण को कदाचरण माना है और उनकी सेवा समाप्ति को आदेश जारी किया है। डॉ. मिश्रा की बर्खास्तगी का आदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।

डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा बुजुर्ग से मारपीट मामले में अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. जीएल अहिरवार को भी सस्पेंड कर दिया गया है। डॉ. अहिरवार पर दायित्वों का ठीक से निर्वहन नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई है। निलंबन आदेश में यह बताया गया है कि डॉ. अहिरवार ने अपने अधीनस्थ स्टॉफ पर नियंत्रण किया, जिसके कारण बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना घटित हुई।

Exit mobile version