MP: IAS तरुण राठी और प्रमोद शुक्ला की मंत्रालय में वापसी

भोपाल । राज्य शासन ने आज दो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी करते हुए उनकी निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वापसी कर दी है। आदेश के अनुसार तरूण राठी, (2010), संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल तथा पदेन अपर सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विधि एवं विधायी कार्य विभाग (केवल निर्वाचन संबंधी कार्य के लिए) को मंत्रालय में अपर सचिव तथा प्रमोद कुमार शुक्ला, (2016), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल को मंत्रालय में उप सचिव, मध्यप्रदेश शासन पदस्थ किया है।