MP: भाजपा विधायक ने कहा-नल लगे लेकिन पानी नहीं आता:विपक्ष बोला-जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार हो रहा; स्पीकर ने टोका तो वॉक आउट किया

भोपाल। विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को जल जीवन मिशन के कामों में करप्शन का मुद्दा उठा। सांची से बीजेपी विधायक डॉ. प्रभु राम चौधरी बोले कि कई जगह ऐसी भी हैं, जहां नल लगे हुए हैं लेकिन पानी नहीं आता है। सांची विधानसभा क्षेत्र के 49 गांवों में इस तरह की दिक्कत है। जो काम पूरे बताए जा रहे हैं, उनकी जांच के लिए कमेटी बनाई जाए। दोषी अफसरों पर कार्रवाई की जाए।
इसके जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, आज ही निर्देश जारी करेंगे कि कलेक्टर बैठक करें और नल जल से पानी मिलने की व्यवस्था कराएं।’ उन्होंने कहा कि सांची विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख इंजीनियर को भेजकर जांच कराई जाएगी
इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, पूरे प्रदेश में जल जीवन मिशन में घोटाला हो रहा है। सरकार को कार्रवाई के लिए कहा जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष इस पर व्यवस्था तय करें। विजयवर्गीय ने जवाब दिया, ‘प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष द्वारा इस तरह की बात करना उचित नहीं है। इसे विलोपित किया जाना चाहिए।
इस पर शोर-शराबे की स्थिति बनी तो विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने टोका। तोमर ने कहा, प्रश्नकाल के दौरान इस तरह की स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए। अनुमति लेकर अपनी बात कहनी चाहिए। इससे असंतुष्ट विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles