MP: माफिया के खिलाफ और सख्त हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, अफसरों से कहा- कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे हर सप्ताह चाहिए

अशोकनगर। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बैठक की. सिंधिया ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा “आप लोग भूमाफिया एवं राशन माफिया पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुझे हर हफ्ते भेजेंगे. चुनाव के पहले भी जिस अभियान की हमने शुरुआत की थी. उसे हम लगातार जारी रखेंगे. हमारा क्षेत्र भूमाफिया और राशन माफिया से पूरी तरह से मुक्त होना चाहिए. इन दोनों मुद्दों पर अफसर रोजाना रिपोर्ट तैयार करें. इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए.”

जिले के तीनों एसडीएम को दिए निर्देश
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सिंधिया ने बैठक की. बैठक में अशोकनगर जिले के तीनों एसडीएम उन्होंने सख्त निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में सिंधिया ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश दिए “मैं किसी भी रूप का भूमाफिया ओर राशन माफियाओं को सहन नहीं करूंगा. सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को हमें मिलकर सही करना है. इसीलिए मैं चाहता हूं कि आप तीनों एसडीएम हर हफ्ते मुझे अतिक्रमण को हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों का अपडेट दें.”

क्षेत्र के विकास का विजन सामने रखा
तीन दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र के विकास को लेकर अपना विजन सबके सामने रखा. सोमवार देर रात अशोकनगर पहुंचे सिंधिया ने मंगलवार को अपने दिन की शुरुआत लोगों से मुलाकात के साथ की. इसके बाद उन्होंने कलेक्ट्रेट के पास अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान सिंधिया ने क्षेत्र की जनता से संपर्क कर उनकी समस्याएं पूछी. साथ ही लोगों का हालचाल भी जाना.

img 20240814 1510434540169448236709847

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles