Politics: तृणमूल के लोगों को भेजा जाएगा बांग्लादेश’, केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने फिर दिया विवादित बयान

कोलकाता। चुनावी मौसम में बंगाल में सीएए को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच केंद्रीय जहाजरानी राज्यमंत्री और बनगांव से भाजपा सांसद व प्रत्याशी शांतनु ठाकुर ने अब कहा है कि एनआरसी के दौरान तृणमूल कांग्रेस के लोगों को धक्का देकर बाहर कर दिया जाएगा।

मतुआ समुदाय से आने वाले ठाकुर इससे पहले हाल में एक चुनावी सभा में यह टिप्पणी कर विवादों में घिर गए थे कि वह तृणमूल के किसी भी व्यक्ति को सीएए के तहत नागरिकता नहीं लेने देंगे। सीएए पर उनकी इस टिप्पणी का वीडियो दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद तृणमूल ने इसपर कड़ी आपत्ति जताई थी। अब एनआरसी पर उनकी ताजा टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है।

तृणमूल को बांग्लादेश भेजूंगा

उत्तर 24 परगना जिले के बागदा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मैं इसे (तृणमूल) बांग्लादेश भेजूंगा। ममता बनर्जी हमारे लोगों (मतुआ समुदाय से) कह रही है कि आपके पास वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड है, आपको सीएए के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री लोगों को डरा रही है।

तृणमूल ने बयान की कड़ी आलोचना की

तृणमूल ने उनके बयान की कड़ी आलोचना की है। बनगांव सीट से ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे तृणमूल उम्मीदवार विश्वजीत दास ने कहा कि हमारी पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुरू से कह रही हैं कि भाजपा सीएए के जरिए एनआरसी करेगी। शांतनु की बात से यह स्पष्ट हो गया है। ममता बनर्जी बंगाल में कभी भी एनआरसी की अनुमति नहीं देंगी।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles