MP: बीजेपी में शामिल हो रहे राजा मंगवानी का जुआ खेलते वीडियो चर्चाओं में…..

चर्चा…गोवा के कसीनो में जुआ खेलने के शौकीन राजा हर सप्ताह जाते है जुआ खेलने
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार से बुरी तरह चुनाव हराने के बाद अब राजा मंगवानी भाजपा के हो गए है । चाल चरित्र और चेहरे की बात करने वाली पार्टी में भर्ती का सिलसिला लगातार जारी है क्योंकि लगातार शामिल हो रहे नेताओं में कई तो इसे है जिन्हे सिर्फ कमल छाप होकर अपना काम धंधा चलाना है .. ऐसा ही एक नाम सामने आया राजा मंगवानी जिनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है । जुआ खेलने के शौकीन राजा का वीडियो गोवा का है । सूत्रों की माने तो राजा हर सप्ताह या यूं कहे की जब मन हो फ्लाइट से गोवा पहुंचकर कसीनो में जुआ खेलते देखे जा सकते है । अब सवाल वही उठाया है की अगर पार्टी चाल चरित्र और चेहरे की बात करती है तो फिर राजा क्या उस सांचे में फिट है या फिर अंधेर नगरी चौपट राजा ……सूत्रों की माने तो जल्द कई खुलासे राजा मंगवानी पर हो सकते है ।