MP: भाजपा में आए कांग्रेसियों की कचरे और पके बेर से तुलना…!

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है। बीजेपी के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने ऐसे नेताओं की तुलना पकी बेरी से की है, तो मंत्री प्रहलाद पटेल ने कचरे से की है।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने कचरे के दो डब्बे रखे हैं। एक गीले और दूसरा सूखे कचरे के।लिए। तीसरा मेडिकल वेस्ट है, जो वहां रह गया है।

मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘आखिरकार आपने भी यह स्वीकार कर ही लिया कि कांग्रेस के स्वार्थी दलबदलू ‘कचरा’ और भाजपा ‘डस्टबीन’ है।
पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा – कांग्रेस के लोग शामिल हो रहे हैं। उनकी दशा पकी बेरी की तरह हो रही है। जब बेरी पकती है तो बेर टपकते हैं। पके बेरों की तरह टपक-टपक के आ रहे हैं।
