MP: दमोह में मंच पर रो पड़े कांग्रेस प्रत्याशी:नामांकन जमा करवाने पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने तरवर सिंह को गले लगाया

दमोह। लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी तरवर सिंह लोधी जनसभा के दौरान मंच पर फूट-फूट कर रो पड़े। जनता के बीच भावुक होकर रो रहे तरवर सिंह को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व विधायक अजय टंडन ने गले लगाकर शांत कराया।
मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी तरवर सिंह का नामांकन दाखिल किया जाना था, जिसके लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटवारी, नेता प्रतिपक्ष और कई वरिष्ठ नेता दमोह पहुंचे थे। नामांकन दाखिल करने से पहले नीलकमल गार्डन में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जहां जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा को धोखा बताया।
जीतू बोले- देश में भाजपा और धोखा एक-दूसरे के पर्याय
मीडिया से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि इस देश में बीजेपी और धोखा एक-दूसरे के पर्याय हैं। एक तरफ सेवादार और अच्छे मन का ईमानदार चुनाव मैदान में है और दूसरी तरफ बिकाऊ और लोभी, जिसने अपना परिचय बेईमानी का दिया है। ये चुनाव ईमानदार और बेईमानी के बीच है।
दमोह की जनता से मेरा आग्रह है कि मैंने पांच सवाल किए हैं। पहला आपके बच्चों को रोजगार क्यों नहीं और बीजेपी के बच्चों को रोजगार क्यों? जिले से पलायन क्यों हो रहा है। रेलवे की व्यवस्थाएं क्यों दुरुस्त नहीं है।
दमोह का एक तालाब उसकी भी अभी तक सफाई क्यों नहीं हो सकी। किसानों को फसलों के सही दाम क्यों नहीं मिल रहे। ये सवाल आपके घरों में है और वोट देते समय याद रखना, खासकर संविधान से प्यार करने वाले लोग।
पटवारी ने कहा कि एक तरफ वह लोग हैं, जिन्हें 400 सीट चाहिए, क्योंकि उन्हें संविधान बदलना है और दूसरी तरफ वह लोग हैं जो संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, आपके वोट के अधिकार को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसलिए सोच समझकर वोट देना और कांग्रेस को वोट देना।