MP:  एक और नेता का विवादित बयान, BJP विधायक ने कहा- भारत ने UN के आदेश पर किया सीजफायर, शुरू हुआ नया बवाल

रीवा। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद अब मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का अजीबोगरीब बेतुका बयान समाने आया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया है।

दरअसल, रीवा जिले के मनगवां विधानसभा में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति भी शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता। भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह बयान तब सामने आया है जब 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में यह कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता, भारत जवाब देना जानता है। अब अपने इस बयान से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Exit mobile version