Supreme court: ये कॉफी शॉप नहीं है, कोर्ट है….’, जब या या कर रहे याचिकाकर्ता पर भड़के सीजेआई चंद्रचूड़
नई दिल्ली ।सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने एक वकील को फटकार लगाई। साथ ही, कोर्ट में बहस कर रहे एक व्यक्ति को भी कोर्ट रूम की मर्यादा का पाठ पढ़ाया। दरअसल, याचिकाकर्ता पूर्व CJI रंजन गोगोई के खिलाफ जांच की मांग कर रहे थे। CJI के एक सवाल के जवाब में उन्होंने ‘या, या’ कह दिया। इससे CJI चंद्रचूड़ नाराज हो गए और उन्होंने कहा कि कोर्ट कोई ‘कॉफी शॉप नहीं है’।
CJI चंद्रचूड़ ने कहा, ”ऐसे या, या, या’ मत बोलिए। ‘यस’ कहिए। यह कोई कॉफी शॉप नहीं है, कोर्ट है। मुझे ‘या, या’ कहने वाले लोग बिलकुल पसंद नहीं।
इस पर याचिकाकर्ता ने सीजेआई से कहा, ‘या-या…तत्कालीन सीजेआई रंजन गोगोई…मुझसे क्यूरेटिव पिटिशन फाइल करने को कहा गया है…’
सीजेआई चंद्रचूड़ ने याचिकाकर्ता को बीच में ही टोकते हुए कहा कि कोर्ट में ‘Yeah’ मत बोलिए। उन्होंने कहा, ‘ये कॉफी शॉप नहीं है! ये Yeah, Yeah क्या है? मुझे इस Yeah, Yeah से अलर्जी है। इसकी इजाजत नहीं दे सकते।’