Politics: संजय सिंह को ज़मानत और आतिशी के दावों के बाद दिल्ली की राजनीति गरमाई

नई दिल्ली। आज एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी और दूसरी तरफ दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने दावा किया किया कि “बीजेपी आने वाले दो महीनों में आप के चार नेताओं को गिरफ्तार करने वाली है.”इसके बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गई है।

केजरीवाल सरकार की मंत्री आतिशी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि बीजेपी ने उनके करीबी से संपर्क किया था और पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था.आतिशी ने कहा कि उन्हें कहा गया कि अगर वो बीजेपी में शामिल नहीं हुईं तो उन्हें एक महीने में गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

आतिशी ने कहा, “ये एक मेरे बहुत करीबी व्यक्ति के माध्यम से मुझे बताया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी ने अपना मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी को और उसके सभी नेताओं को अब वो कुचलना चाहते हैं, ख़त्म करना चाहते हैं.”

“पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी के सारे शीर्ष नेतृत्व को अरेस्ट करके जेल में डाल दिया गया. पहले सत्येंद्र जी की गिरफ्तारी हुई, फिर संजय सिंह जी की गिरफ्तारी हुई और अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.”

“पिछले दस दिन से आम आदमी पार्टी के सड़क पर चल रहे संघर्ष के बाद भारतीय जनता पार्टी को लगता है कि आम आदमी पार्टी के चार टॉप नेताओं को गिरफ्तार करना काफी नहीं था. अब आने वाले समय में चार बड़े नेताओं को जेल में डाला जाएगा. मुझे जेल में डाला जाएगा, सौरभ भारद्वाज को जेल में डाला जाएगा, दुर्गेश पाठक को जेल में डाला जाएगा और राघव चड्ढा को जेल में डाल जाएगा.” इधर किरारी विधानसभा क्षेत्र से आप विधायक ऋतुराज झा ने ये दावा किया कि उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए 25 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई.

आप नेता आतिशी के बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “आप का आधार ही झूठ पर बना है. जिस रामलीला मैदान में इन्होंने कभी भ्रष्टाचार विरोधी रैली की थी, वहां सभी भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा करके रैली की है. ये वही केजरीवाल हैं जो कहते थे कि जो भी इस कुर्सी पर बैठता है वो भ्रष्ट हो जाता है. उन्होंने इसे सच करके दिखा, वे भ्रष्ट हो गए.”

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles