NITI Ayog:  IAS निधि छिब्बर नीति आयोग में विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय में महानिदेशक नियुक्त

नई दिल्ली। 1994 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी निधि छिब्बर को नीति आयोग में विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (DMEO) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

आयोग की वेबसाइट के अनुसार नीति आयोग के DMEO महानिदेशक के पद पर कार्यभार संभालने के लिए निधि छिब्बर की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में 18 अप्रैल को जारी की गई नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव सुब्रत गुप्ता (IAS : 1990:WB) की जगह OSD नियुक्त किया गया था, जो 31 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

Exit mobile version