NITI Ayog:  IAS निधि छिब्बर नीति आयोग में विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय में महानिदेशक नियुक्त

नई दिल्ली। 1994 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी निधि छिब्बर को नीति आयोग में विकास निगरानी और मूल्यांकन कार्यालय (DMEO) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

screenshot 20250510 1340567431754520935264683

आयोग की वेबसाइट के अनुसार नीति आयोग के DMEO महानिदेशक के पद पर कार्यभार संभालने के लिए निधि छिब्बर की खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) के रूप में 18 अप्रैल को जारी की गई नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है। उन्हें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के सचिव सुब्रत गुप्ता (IAS : 1990:WB) की जगह OSD नियुक्त किया गया था, जो 31 मई, 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles