भोपाल। केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शुक्रवार को कई अधिकारियों की नियुक्ति को मंजूरी दी। इन नियुक्तियों में छत्तीसगढ़ कैडर के 2004 बैच के आईएएस अधिकारी प्रसन्ना आर को भी शामिल किया गया। उन्हें गृह मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी बनाया गया है।
2009 बैच के आईएएस अधिकारी राघव लंगर को केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग NMC में सचिव (संयुक्त सचिव स्तर) पर तैनात किया गया है। वहीं, 2009 बैच की ही आईएएस अधिकारी ज्योति यादव को भी केंदीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण NHA में संयुक्त सचिव पद पर तैनात किया गया है।
