Lok Sabha Election: भाजपा की घोषणा पत्र समिति का ऐलान, राजनाथ अध्यक्ष तो सीतारमण संयोजक, एमपी से मोहन और शिवराज

नई दिल्ली। भाजपा ने अपनी मैनिफेस्टो कमेटी का एलान कर दिया है। दिग्गज भाजपा नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, निर्मला सीतारमण को इसका संयोजक और पीयूष गोयल को सह संयोजक बनाया गया है। भाजपा मैनिफेस्टो कमेटी में अध्यक्ष समेत 27 सदस्यों को शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश से मुख्य मंत्री मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को इसमें शामिल किया गया है।

