IPS : नलिन प्रभात जम्मू कश्मीर के स्पेशल डीजी बनाए गए

नई दिल्ली। IPS Officer नलिन प्रभात को केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर का स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बनाया गया. वह 30 सिंतबर को आर.आर. स्वैन के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह लेंगे।

नलिन प्रभात 1992 बैच के आंध्र प्रदेश के IPS ऑफिसर हैं. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से की है. उनकी पहली पोस्टिंग आंध्र प्रदेश के करीमनगर में बतौर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस के पद पर हुआ था. इसके बाद वह चुडाप्पा और वारंगल के एसपी भी रहे हैं. बाद उन्हें NDRF में DDG बनाया गया. इसके बाद उनकी पोस्टिंग ITBP और CRPF में कर दी गई है. अब उन्हें जम्मू-कश्मीर का SDG बनाया गया है।

गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश कैडर के 1992 के आईपीएस प्रभात को “तत्काल प्रभाव” से जम्मू-कश्मीर भेजा जाता है. इस आदेश में कहा गया कि 30 सितंबर को आर.आर. स्वैन के सेवानिवृत्त होने पर ‘प्रभात को जम्मू-कश्मीर का एसडीजी नियुक्त किया जाता है।

तीन बार वीरता पुरस्कार से नवाजे गए
55 वर्षीय प्रभात तीन बार पुलिस वीरता पदक विजेता हैं और अपने पूर्व कैडर राज्य आंध्र प्रदेश के विशेष नक्सल विरोधी पुलिस बल ‘ग्रेहाउंड्स’ का नेतृत्व कर चुके हैं. उन्होंने CRPF में आईजी ऑपरेशन और एडीजी के रूप में कश्मीर क्षेत्र की तैनाती का नेतृत्व करते हुए बड़े पैमाने पर सेवा की है. नलिन प्रभात छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला हुआ था, तो वे CRPF DIG थे और इस ऑपरेशन में उनका अहम किरदार भी रहा

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles