IAS: 2012 बैच के अधिकारी बनाए गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के PS

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के AGMUT कैडर के अधिकारी रविंद्र कुमार केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण और ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किए गए हैं।
केंद्र सरकार में रविंद्र कुमार उपसचिव स्तर के अधिकारी रहेंगे और उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 18 अप्रैल 2028 तक रहेगी यानी वह 4 साल तक सेंट्रल डेपुटेशन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस इलैया राजा को पीएस के लिए मांगा था, लेकिन उनके आदेश जारी नही हो सके।
