DOPT: गोविंद मोहन होंगे नए गृहसचिव, अजय भल्ला की जगह लेंगे

नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने गोविंद मोहन (Govind Mohan) को देश का नया गृह सचिव नियुक्त किया है. वो अजय भल्ला (Ajay Bhalla) की जगह लेंगे.  गोविंद मोहन इससे पहले संस्कृति मंत्रालय के सचिव के तौर पर कार्यरत थे. गोविंद मोहन ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को  कोओ-ऑर्डिनेट कर रहे थे. गौरतलब है कि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त को समाप्त होने वाला है।

गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को ही केंद्र सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के नए निदेशक के नाम की घोषणा भी की. सरकार ने बुधवार को आईआरएस अधिकारी राहुल नवीन को ईडी के नए डायरेक्टर का जिम्मा सौंपा है.  वह इस पद पर दो साल तक बने रहेंगे. वह ईडी के नए निदेशक संजय कुमार मिश्रा का स्थान लेंगे. संजय मिश्रा का कार्यकाल बुधवार 14 अगस्त को खत्म हो गया है.।

img 20240814 wa00271451093369741185744
img 20240814 2048447644215087123704085

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles