IAS ज्योति यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई, दो अफसर सचिव के लिए एंपेनल्ड

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तराखंड कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी ज्योति यादव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने डायरेक्टर कॉमर्स ज्योति यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 13 जून 2026 तक बढ़ा दी है।
2 आईएएस अधिकारी सेक्रेटरी स्तर पर एंपेनल्ड
केंद्र सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरी स्तर पर एंपेनल्ड किया है। ये अधिकारी हैं- हरियाणा कैडर के 1988 बैच के टी वी एस एन प्रसाद और पंजाब कैडर के 1990 बैच के अनुराग अग्रवाल। प्रसाद वर्तमान में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी हैं और अनुराग अग्रवाल पंजाब सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।