IAS ज्योति यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल बढ़ाई गई, दो अफसर सचिव के लिए एंपेनल्ड

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा में उत्तराखंड कैडर की 2009 बैच की आईएएस अधिकारी ज्योति यादव के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि 2 साल के लिए बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में डीओपीटी द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट ने डायरेक्टर कॉमर्स ज्योति यादव की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति अवधि सेंट्रल स्टाफिंग योजना के तहत 13 जून 2026 तक बढ़ा दी है।
2 आईएएस अधिकारी सेक्रेटरी स्तर पर एंपेनल्ड
केंद्र सरकार ने दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को सेक्रेटरी स्तर पर एंपेनल्ड किया है। ये अधिकारी हैं- हरियाणा कैडर के 1988 बैच के टी वी एस एन प्रसाद और पंजाब कैडर के 1990 बैच के अनुराग अग्रवाल। प्रसाद वर्तमान में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी हैं और अनुराग अग्रवाल पंजाब सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles