IPS Empanelment For GOI: केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए MP से अतुलकर, देसावतु और रुचिका चयनित

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश से भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) पदों पर नियुक्त करने के लिए एम्पैनल किया है। जिसमें IPS सचिन कुमार अतुलकर, कृष्णावनी देसावतु और रूचिका जैन शामिल हैं। यह तीनों अधिकारी 2007 बैच के हैं।

केंद्र सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कुल 65 अधिकारियों को इंस्पेक्टर जनरल (IG) और समकक्ष पदों पर नियुक्त करने के लिए एम्पैनल किया है। इस लिस्ट में 2007 बैच के 57 अधिकारी शामिल हैं, जबकि 8 अधिकारी ऐसे हैं जो पहले किसी कारणवश छूट गए थे और उन्हें अब Initial Leftover श्रेणी के तहत एम्पैनल किया गया है।

MP कैडर से 3 अफसरों को मिली जगह
एमपी कैडर से तीन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों को IG रैंक के लिए एम्पैनल किया गया है। इनमें सचिन कुमार अतुलकर (Sachin Kumar Atulkar) कृष्णावनी देसावतु (Krishnavani Desavatu) और रूचिका जैन (Ruchika Jain) शामिल हैं। इन सभी अधिकारियों की गिनती अनुशासनप्रिय और कार्यकुशल अधिकारियों में होती है, और अब उन्हें IG स्तर की जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।

पहले छूटे हुए बैचों के अफसरों को भी मिली मंजूरी
एम्पैनल सूची में पुराने बैचों से 8 अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें पहले किसी कारण से एम्पैनल नहीं किया गया था। अब इन्हें भी IG रैंक पर नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना गया है।

Exit mobile version