डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला की जैकेट में लगा तिरंगे का उल्टा बैच, कांग्रेसियों ने बताया ध्वज का अपमान

सागर । मध्यप्रदेश की मोहन सरकार के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने प्रभार जिले सागर में झंडा फहराया। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने झंडा तो सही फहराया, लेकिन अपनी जैकट में उल्टा झंडा लगाए नजर आए। जैकट में उल्टा झंडा लगाने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। आपके बता दें कि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला को सागर जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। आज सुबह राजेंद्र शुक्ला ने परेड ग्राउंड पर राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के संदेश का वाचन किया और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।कांग्रेसियों ने बताया राष्ट्रीय ध्वज का अपमानउप मुख्यमंत्री की जैकेट मैं राष्ट्रीय ध्वज के उल्टे रंगों वाले बैच की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, इसके विरोध मैं कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है। कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान करना नहीं जानती।

screenshot 2024 08 15 16 44 18 01 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e75511383709877020619

Related Articles