DOPT : पूर्व कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव राधा चौहान, क्षमता निर्माण आयोग का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की पूर्व सचिव एस राधा चौहान (सेवानिवृत्त आईएएस: 1988: यूपी) को पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) का पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
इस बीच, क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) के अध्यक्ष (अंशकालिक) के रूप में आदिल ज़ैनुलभाई का कार्यकाल 01.08.2025 से राधा चौहान के कार्यभार ग्रहण करने तक बढ़ा दिया गया है। यह सीबीसी में अध्यक्ष और सदस्यों की सेवा शर्तों के खंड एल के अनुसार खंड बी में छूट देते हुए किया गया है।



