होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड, आपत्तिजनक सामग्री मिली

मोदीनगर। निवाड़ी पुलिस ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक होटल में छापेमारी कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। होटल से पुलिस ने एक युवक व होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। होटल में मिली चार महिलाओं से पूछताछ कर उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया। होटल के कमरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। निवाड़ी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर खिंदौड़ा गांव के कार्तिक चौधरी का कोयो होटल है। यहां का मैनेजर शिवम कुमार है। 
पुलिस को सूचना मिली थी इस होटल में देह व्यापार चल रहा है। एसीपी मोदीनगर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने तलाशी ली तो वहां चार महिलाएं और एक युवक मिला। पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो मामला सामने आया। पिछले एक महीने से यहां देह व्यापार चल रहा था। बिना आधार कार्ड व अन्य आईडी के कमरे किराए पर दिए जा रहे थे। मोबाइल पर ही महिलाओं के फोटो भेजे जाते थे। पुलिस ने मैनेजर शिवम और एक युवक को हिरासत में ले लिया है। होटल मालिक कार्तिक की तलाश की पुलिस दबिश दे रही है। 
वहीं एक कॉलोनी में मनचले के डर से किशोरी ने स्कूल और ट्यूशन जाना छोड़ दिया। आरोपित किशोरी को बहुत परेशान कर रहा है। किशोरी के मोबाइल पर अश्लील मैसेज और फोटो भेजता है। दोस्ती करने का दबाव बनाता है। पिछले दिनों किशोरी ने अपना मोबाइल भी तोड़ दिया था। किशोरी ने परिजन को आरोपी की करतूत के बारे में बताया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वहीं एक अन्य मामले में मोदीनगर की एक कॉलोनी से किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की का पिता निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। उनकी बेटी स्कूल की छात्रा हैं। वह रविवार को बाजार से सामान लेने गई थी, लेकिन घर नहीं लौटी। उसकी आसपास तलाश की गई। रिश्तेदारी में भी पूछा लेकिन कहीं से भी कोई सुराग नहीं लगा। परेशान होकर थाने में शिकायत की। पुलिस अपहरण की धारा में केस दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles