MP : तेज रफ्तार कार डंपर में घुसी, तीन दोस्तों की मौत, तीन घायल

विदिशा। विदिशा में एक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। जन्मदिन की पार्टी मनाकर लौट रहे छह दोस्तों की कार सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मेलुआ चौराहे पर रविवार रात 1.30 बजे की है।
कुरवाई थाना के एसआई शैलेंद्र नायक के मुताबिक, मृतकों की पहचान 21 वर्षीय अंकित साहू, 19 वर्षीय तन्मय शर्मा और 30 वर्षीय जगदीश साहू के रूप में हुई। जगदीश साहू कार चला रहा था। अंकित साहू आगे की सीट पर और तन्मय शर्मा बीच की सीट पर बैठा था।
हादसे में जगदीश गोंड, मोंटी अहिरवार और तन्मय श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें पहले कुरवाई अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति के कारण विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, कुरवाई निवासी तन्मय शर्मा का जन्मदिन था। वह अपने पांच दोस्तों के साथ शिवशंकर ढाबे में पार्टी करने गया था। पार्टी के बाद सभी कार से कुरवाई लौट रहे थे, तभी रास्ते में हादसा हो गया।



