भोपाल। राज्य शासन ने 1994 बैच के 2 आईएएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के मुख्य सचिव वेतनमान (पे-मैट्रिक्स – 17) में पदोन्नत किया हैं।
आदेश में श्रीमती दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव, मप्र शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विकास आयुक्त, मप्र भोपाल (अतिरिक्त प्रभार) को इसी पद पर अपर मुख्य सचिव तथा शिवशेखर शुक्ला प्रमुख सचिव मप्र शासन संस्कृति एवं पर्यटन विभाग तथा आयुक्त-सह-संचालक, स्वराज संस्थान एवं न्यासी सचिव, भारत भवन तथा विकअ-सह-आयुक्त, पयर्टन एवं , प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास बोर्ड तथा प्रमुख सचिव, मप्र शासन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को इन्हीं विभाग का अपर मुख्य सचिव मप्र शासन बनाया गया हैं।
MP : IAS दीपाली रस्तोगी एवं शिवशेखर शुक्ला मुख्य सचिव स्केल में पदोन्नत
