MP : IAS दीपाली रस्‍तोगी एवं शिवशेखर शुक्‍ला मुख्य सचिव स्‍केल में पदोन्‍नत

भोपाल। राज्‍य शासन ने 1994 बैच के 2 आईएएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के मुख्‍य सचिव वेतनमान (पे-मैट्रिक्‍स – 17) में पदोन्‍नत किया हैं।
आदेश में श्रीमती दीपाली रस्‍तोगी प्रमुख सचिव, मप्र शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा विकास आयुक्‍त, मप्र भोपाल (अतिरिक्‍त प्रभार) को इसी पद पर अपर मुख्‍य सचिव तथा शिवशेखर शुक्‍ला प्रमुख सचिव मप्र शासन संस्‍कृति एवं पर्यटन विभाग तथा आयुक्‍त-सह-संचालक, स्‍वराज संस्‍थान एवं न्‍यासी सचिव, भारत भवन तथा विकअ-सह-आयुक्‍त, पयर्टन एवं , प्रबंध संचालक मप्र पर्यटन विकास बोर्ड तथा प्रमुख सचिव, मप्र शासन, धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व, विभाग (अतिरिक्‍त प्रभार) को इन्‍हीं विभाग का अपर मुख्‍य सचिव मप्र शासन बनाया गया हैं।

screenshot 20250830 1950468943817309012966889

Sanjay Saxena

BSc. बायोलॉजी और समाजशास्त्र से एमए, 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय , मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के दैनिक अखबारों में रिपोर्टर और संपादक के रूप में कार्य कर रहे हैं। आरटीआई, पर्यावरण, आर्थिक सामाजिक, स्वास्थ्य, योग, जैसे विषयों पर लेखन। राजनीतिक समाचार और राजनीतिक विश्लेषण , समीक्षा, चुनाव विश्लेषण, पॉलिटिकल कंसल्टेंसी में विशेषज्ञता। समाज सेवा में रुचि। लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को समाचार के रूप प्रस्तुत करना। वर्तमान में डिजिटल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। राजनीतिक सूचनाओं में रुचि और संदर्भ रखने के सतत प्रयास।

Related Articles