MP: अजय शर्मा पुलिस हाउसिंग के अध्यक्ष बने, md का प्रभार, उपेन्द्र जैन डीजी EOW नियुक्त

भोपाल। राज्य शासन ने अजय कुमार शर्मा, भापुसे (1989) महानिदेशक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल को अध्यक्ष, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल (सेवाएं सा.प्र.वि. से वापिस लेते हुए) नियुक्त किया है। साथ ही, प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना अतिरिक्त प्रभार निगम, भोपाल का प्रभार सौंपा है।
इसके अलावा उपेन्द्र कुमार जैन, भापुसे (1991) विशेष पुलिस महानिदेशक / प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल को महानिदेशक, आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, भोपाल (सेवाएं सा.प्र.वि. को सौंपते हुए) नियुक्त किया है।
