MP : पेटलावद में इंदौर-राजकोट स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, दंपति समेत 10 साल के बच्चे की मौत, 15 घायल

झाबुआ। पेटलावद में स्टेट हाईवे 18 पर रात करीब 2 बजे पत्थरपाड़ा गांव के पास इंदौर से राजकोट जा रही स्लीपर कोच बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में अहमदाबाद निवासी मोहम्मद आरिफ (45), उनकी पत्नी फरजाना आरिफ (42) और 10 वर्षीय अमन यादव की मौत हो गई।

बस MP 09 PA 0271 में 30 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें तत्काल ही 108 एंबुलेंस की सहायता से पेटलावद अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। बाकी यात्री सुरक्षित हैं।घटना की सूचना पर थाना प्रभारी पेटलावद दिनेश शर्मा चौकी प्रभारी सारंगी दीपक देवरे अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो जेसीबी मशीन, एक क्रेन औक मौके पर उपस्थित आम लोगों की सहायता से पलटी हुई बस को उठाकर उसके नीचे दबे तीनों मृतकों को निकाला गया।

बस का ड्राइवर जितेंद्र पटेल निवासी इंदौर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। घायलों की हालत अभी स्थिर है, उनको चिकित्सा सहायता पहुंचाई गई है। मौके पर SDOP पेटलावद कमलेश शर्मा, तहसीदार पेटलावद निगवाल पहुंचे।

Exit mobile version